प्रेम संवाद (परिचय)
प्रेम संवाद अल्पज्ञानी (डॉ दीपक कुमार द्विवेदी) के जीवन के अनुभवों पर आधारित वार्ता-शृंखला है। इन वार्ता खण्डों में उनके वे अनुभव मुख्यतः संग्रहित हैं जो उन्हें प्रेम के ऊँचे अनुभवों की ओर तथा अध्यात्म की ओर ले गए। आध्यात्मिक गुरु की खोज एवं चेतना के ऊँचे अनुभवों के सम्बन्ध में हर जिज्ञासु अपने जीवन में कुछ विशेष प्रकार के अनुभवों से होकर गुजरता ही है, अल्पज्ञानी का जीवन ज्ञान की जिज्ञासा से प्रारंभ होकर प्रामाणिक अनुभवों तक की यात्रा का जीवंत उदाहरण है। अपने अनुभवों के सम्बन्ध में अल्पज्ञानी भावपूर्ण स्मृतियों को तथा प्रेम के दर्शन को अपनी पुस्तकों के माध्यम से जनमानस तक पहुँचा रहे हैं। सरल स्वभाव तथा सहज जुड़ाव का कौशल अल्पज्ञानी के प्रेम संवादों में प्रकट होता है, इन प्रेम संवादों से प्रेम तथा आध्यात्मिक पथ के जिज्ञासुओं को अवश्य ही अत्यंत लाभ होगा।
प्रेम संवाद अल्पज्ञानी (डॉ दीपक कुमार द्विवेदी) के जीवन की उन चुनिंदा घटनाओं का वार्ता संग्रह है जिनमें उनके प्रेम तथा आध्यात्मिक पथ की नींव पड़ी। इस संवाद में मूलतः वे उन दो मुख्य घटनाओं के बारे में अपने अनुभव साझा करते हैं जो उन्हें ज्योतिष, काव्य रचना एवं भक्ति भाव की ओर ले गईं। अपनी नानी के कृष्ण-प्रेम के प्रत्यक्षदर्शी होकर अल्पज्ञानी स्वयं को धन्य पाते हैं तथा जन-मानस के समक्ष आध्यात्मिक प्रेम का उदाहरणस्वरूप अपनी नानी के कृष्ण-प्रेम के कुछ अनूठे अनुभव प्रस्तुत करते हैं ताकि इस पथ के पथिकों को भी प्रेम और भक्ति की प्रेरणा प्राप्त हो।
Email – premmayjeevan@gmail.com
Instagram – https://www.instagram.com/premmayjeevan/
Facebook page – https://www.facebook.com/profile.php?id=61555812894017
YouTube – https://www.youtube.com/channel/UCTqoYGqijpBEFsy-LqRHYPw
Whats app channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaPNPMDGOj9i23wzjx2N
More on channel-
प्रेममय जीवन : प्रसंग प्लेलिस्ट-
https://www.youtube.com/playlist?list=PLk7u-BeTIE8mtZAMEjoZ3Ndw6V7hOQVIq
प्रेम प्रश्नोत्तर श्रंखला प्लेलिस्ट –
https://www.youtube.com/playlist?list=PLk7u-BeTIE8k-I0j5zvNhyzGqiDoTOClP